स्पीड ट्रेल के करीब 15 महीने बाद शनिवार को जयनगर से जनकपुर ब्रॉडगेज रेलखंड पर ट्रेन का ट्रायल किया गया। करीब दिन के 11:15 बजे जयनगर से नेपाल के कुर्था स्टेशन के लिए एक जोड़ी DMU सवारी गाड़ी प्रस्थान किया। जयनगर से जनकपुर धाम होते हुए कुर्था तक होना था ट्रायल परन्तु सिग्नल प्रॉब्लम के कारन यह  ट्रायल नहीं हो सका। ट्रायल के दौरान ट्रेन के अंदर कोंकण एजेंसी और नेपाल के अधिकारी मौजूद थे।  नेपाल के खजुरी स्टेशन पर नेपाल के GM, DMU में सवार हुए। 

वीडियो देखने के लिए यहाँ दबाये :- 70 से 80 की रफ़्तार से हुआ ट्रेन ट्रॉयल, जनकपुर धाम पहुंची DMU मित्रता ट्रेन

जयनगर जनकपुर रेलखंड पर स्थित सभी हॉल्ट और स्टेशन पर ट्रेन रुकी। जनकपुर पहुंचने पर नेपाल के अधिकारी भी ट्रेन में सवार हुए और बारीकी से सभी बोगी का बारी बारी  से जायजा लिया।


AC कोच में दोनों देश के अधिकारीयों ने बैठकर यात्रा की।  अधिकारी सूत्रों ने बताया की 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से जयनगर जनकपुर रेलखंड पर ट्रेन ट्रॉयल हुआ।  नेपाल के जनकपुर स्टेशन के अलावा सभी स्टेशन और हॉल्ट पर दोनों देशो की मित्रता ट्रेन को देखने के लिए नागरिकों  की भीड़ उमर पड़ी । 

विशेष जानकारी :-

  • 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से जयनगर जनकपुर रेलखंड पर ट्रेन ट्रॉयल
  • सिग्नल प्रॉब्लम के कारन जनकपुर धाम होते हुए कुर्था तक ट्रायल नहीं हो सका
  •  AC कोच में दोनों देश के अधिकारीयों ने बैठकर यात्रा की