कोरोना भारत और नेपाल के बिच शुरू होने वाले ट्रेन परिचालन में बाधक बन गया।  तीसरी लहार की इतनी भयाबह स्थिति को देखते हुए दोनों देशो के बिच शरू होने वाले ट्रेन परिचालन को अधिकारीयों ने फिलहाल आस्थगित कर दिया है।  रेलवे की आधिकारिक सूत्रों ने बताया की अगले आदेश तक परिचालन स्थगित रहेगा।  10 जनवरी को उद्धघाटन होने की प्रवल सम्भावन थी जिसे लेकर बीते कुछ सप्ताह से दोनों देशों के वरीय अधिकारीयों का मूवमेंट इस रेलखंड पर बढ़ गया था।  

वीडियो देखने के लिए यहाँ दबाये :- अभी नहीं दौड़ेगी जयनगर से जनकपुर वाया कुर्था रेलगाड़ी

दो दिन पूर्व हाजीपुर के मुख्य यात्री प्रवन्धक CPTM और DRM ने ट्रेन परिचालन से पूरब विंडो ट्रेलिंग करते हुए जयनगर कुर्था ब्रॉडगेज रेलखंड का निरिक्षण किया था। रेलवे बोर्ड के ED ने पत्रकारों से कहा था की ट्रेन परिचालन को लेकर तयारी पूरी कर ली गयी है और तब से एजेंसी कोंकण और सक्रिय हो गई। लगातार ट्रेन और अन्य चीजों का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था। 


करीब डेढ़ दर्जन कोंकण अधिकारी और कर्मी ट्रेन परिचालन को लेकर कार्यो में जुटे है। वही आज जयनगर कुर्था वाया जनकपुर रेलखंड पर एक जोड़ी DMU ट्रेन का ट्रायल होगा। कोंकन के अधिकारी NK बर्मा ने बताया की परिचालन ट्रायल को लेकर शुक्रवार को जयनगर स्टेशन पर ट्रैन के इंजन में 1000 लीटर डीजल भी डाला गया है।  नेपाल के इनरवा स्टेशन पर खरी एक जोरि DMU को जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन पर लाया गया।  डीजल डालने के बाद पुनः इनरवा स्टेशन पर खरा कर दिया गया।  

विशेष जानकारी :-

  • कोरोना के कारण रेल परिचालन पर ब्रेक 
  • 10 जनवरी को होना था जयनगर कुर्था रेलखंड का उद्घाटन 
  • 1000 लीटर डीजल भी डाला गया वर्षो से खड़े दोनों DMU इंजन में