JAINAGAR: हावड़ा- जयनगर पैंसेंजर (धुरियान) टेªन अब एक्सप्रेस बनकर फिर से भागलपुर के रास्ते चलेगी। शुक्रवार की देर शाम को पूर्व मध्य रेलवे के जारी अधिसूचना के मुताबिक पहले यह ट्रेन 53041/53042 नबंर से चलती थी, लेकिन अब इस ट्रेन का एक्सप्रेस के रूप में पचिालन होने के कारण 13013/13032 नबंर से चलेगी। 


बता दें कि अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन 5 अप्रैल से मंगलवार को जयनगर से 13032 डाउन, जयनगर - हावड़ा एक्सप्रेस बनकर और 4 अप्रैल सोमवार को हावड़ा से 13031 अप हावड़ा- जयनगर एक्सप्रेस बनकर चलेगी। 

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देशव्यापी लाकडाउन के दौरान 24 मार्च 2020 से मालगाड़ियों को छोड़कर सभी पैसंेजर और एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। परन्तु अब कोरोना की सामान्य स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से साहिवबंज- भागलपुर- किउल रेलखंड पर काफी फायदा होगा। साथ ही यहां के व्यापारियों को भी इस ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में चलाने से काफी फायदा होगा। 

अप जयनगर- हावड़ा सुबह 07ः30 बजे भागलुपर पहुंचेगी और 10 मिनट रूकने के बाद रवाना 07ः40 में रवाना हो जाएगी। वहीं हावड़ा से यह ट्रेन 11ः05 बजे खुलेगी और जयनगर अगले दिन 11ः15 बजे पहुंचेगी। जयनगर से यह ट्रेन शाम 7ः47 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 09ः20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 

हावड़ा से जयनगर के बीच यह ट्रेन 163 स्टेशनों पर रूकेगी।