DARBHANGA: दरभंगा एम्स से पहले DMCH का विस्तार और विकास होगा। उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच के विकास का ब्लू प्रिंट लगभग तैयार हो गया है। जल्द ही अस्पताल के ये बदतर दिन बदल जाऐंगे। स्वास्थय विभाग की ओर से डीएमसीएच के विस्तारीकरण एवं पुनर्विकास को लेकर 5.69 अरब रूपये की राशि आवंटित की गई है और इस संबंध में विभाग के संयुक्त सचिव राम ईश्वर ने महालेखाकार पटना को पत्र भी जारी कर दिया है।
2014-15 में ही मिली थी प्रशासनिक स्वीकृति
पत्र में कहा गया है कि डीएमसीएच के विस्तारीकरण एवं पुनर्विकास योजना फेज वन के कार्यान्वयन को लेकर वितिय वर्ष 2014-2015 में 5.69 अरब 28 हजार 998 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत सर्जिकल ब्लॉक के निर्माण के लिए 132.51 करोड़ की प्राकलित राशि की योजना तैयार की गयी है। इस योजना के तहत सीएफएमएस के बंधेज को देखते हुए वितीय वर्ष 2021-22 में 12.80 करोड़ के अतिरिक्त खर्च की भी स्वीकृति दी गयी है। आपको बता दें कि यह कार्य बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना द्वारा कराया जाएगा।
Watch Video:- DMCH दरभंगा की बदसूरत तस्वीर, जर्जर भवन में लोग अपना इलाज करवाने को मजबूर
विदित हो कि वर्तमान में डीएमसीएच के कई विभाग जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। ओपीडी परिसर में संचालित सर्जरी बिल्डिंग के परित्यक्त होने के कारण मरीजों को नर्सिंग होस्टेल में शिप्ट कर दिया गया है। वहीं रेडियोलॉजी विभाग को भी सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। मेेडिसिन विभाग के आइसीयू का छत वारिश के मौसम में टपकने लगता है। इसके अलावा अन्य बिल्डिंग भी जीर्णशीर्ण है।
मालूम हो कि पिछले साल 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने एम्स को आवंटित जमीन में से 50 एकड़ डीएमसीएच को दे दिया था। समीक्षात्मक बैठक में 150 एकड़ भूमि पर ही एम्स निर्माण करने व 77 एकड़ जमीन पर मास्टर प्लान के तहत डीएमसीएच के उन्नयन करने पर सहमति बनी थी।