JAINAGAR: 2 अप्रैल को दो देशों के बीच दौड़ेगी मित्रता ट्रेन और इस मित्रता ट्रेन का उद्घाटन देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर प्रोजेक्टर लगाने का निर्देश दिया गया है।
हम बात कर रहें हैं जयनगर- जनकपुर रेलखंड की। जिस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को लेकर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। शनिवार को पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल स्पेशल शैलून से जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन इनरवा पहुंचे और वहां बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एजेंसी कोंकण, इरकॉन और स्थानीय रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
सुत्रों के मुताबिक पहले इस रेलखंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल और भारत के बीच बने इस मित्रता रेल का जयनगर पहुंच कर करने वाले थे परन्तु अब नेपाल के पीएम दिल्ली पहुंचकर दिल्ली से ही रिमोट के जरिये इस रेल का उद्घाटन करेंगे जिसे देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर प्रोजेक्टर लगाने का निर्देश दिया गया है।
नेपाली स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम जयनगर में स्थित वाशिंग पिट का भी निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया। आज (27 मार्च) को जयनगर- जनकपुर रेलखंड पर दौड़ने वाली एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन की साफ- सफाई होनी है।
अंत में उन्होंने बताया की दो अप्रैल को उद्घाटन से संबंधित अभी तक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन तैयारी जोरों पर है। अन्य सवालों से बचते हुए उन्होंने कहा कि दो देशो का मामला है और उसके बाद निरीक्षण करते हुए वापस समस्तीपुर लौटे।