SAMASTIPUR: कोरोणा के समय जहां एक तरफ सम्पूर्ण देश भर में ट्रेनों कि परिचालन रोक दी गई थी तो अब वहीं दुसरी तरफ कोरोना के सामान्य स्थिति को देखते हुए ट्रेनों की परिचालन फिर से शुरू किया गया परन्तु कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जो अपने रूट की ट्रेन शुरू होने की राह देख रहें है।
मांग है समस्तीपुर- सीवान (55021-22) इंटरसिटी सवारी गाड़ी की। जो अब तक शुरू नहीं हुआ।
इस ट्रेन के परिचालन न होने से सोनपुर, हाजीपुर, पटना, मुजफ्फरपुर के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। इस गाड़ी के चालू न होने से जहां यात्रियों को अत्यधिक बस किराया देना पड़ता है तो वहीं पटना तक जाने में काफी कठिनाई होती हैं ।
इस गाड़ी को अबिलम्ब शुरू करने की मांग को लेकर एक पत्र महाप्रबंधक गोरखपुर को लिखा गया है।
विषेश-
- छपरा- गोरखपुर (55019-20) का परिचालन आज तक बंद है।
- पाटलीपुत्र- गोरखपुर (55007-8) का परिचालन आज तक बंद है।
- डी0 एम0 यू0 सवारी गाड़ी (05146) सीवान से छपड़ा चलाई जा रही है पर वहां के लेागों के अनुसार इस गाड़ी का कोई फायदा नहीं।