BANKA: घटना बांका के शंभूगंज इलाके के टीना गांव की जहां एक प्रेमी जोड़े ने की फिल्मी अंदाज मं शादी। होली के पहले दिन शुक्रवार को दोनेां ने एक दूसरे ने धूर खेल होली खेली। शनिवार को दोस्तों के संग रंग- गुलाल की होली खेली । प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे को खूब रंग लगाया। कई घंटे साथ गुजारे । कई वादे भी कर डाले। खूब मस्ती की। शाम होते होते दोनेां का प्यार और जवां हो गया ।दोनों को साथ रहने की चाहत थी ।दूरी बर्दाश्त नहीं हो रही थी। दोनेां ने योजना बनाई घर से बाहर निकेले और रात को कर ली शादी। और परिवारजन के बढ़ते विवाद से सुबह पहुंचा जेल। हालांकी दोनों परिवार को पुलिस शांत व समझाने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, टीना गांव के बबलू तांती के पुत्र जितेन्द्र कुमार तांती का प्रेम प्रसंग गांव के ही मुन्ना तांती की पुत्री पुजा कुमारी से विगत दो वर्षों से चल रहा था। धीरे - धीरे प्रेम की चर्चा पूरे गांव ही नहीं बल्कि गांव के अलावा स्वजनों तक भी पहुंच चुका था। पर शादी में बंधक दोनेां का एक ही गांव का होना था।
शनिवार की रात प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे की जीवनभर साथ रहने की शपथ लेते हुए शादी कर रातों रात भागलपुर पहुंच गए। इसके बाद शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। फोटो वायरल होते ही दोनों के स्वजन एक दूसरे से भिड़ गये और काफी गाली- गलौज हुआ। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच- बचाव किया। लेकिन लड़की पक्ष के लोग शिकायत करने थाना पहुंच गए।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने परिवार को समझा बुझाकर वापस घर भेजा। दोनेां को भागलपुर से वापस लाने का प्रया जारी है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों के मुताविक दोनेां परिवारों को आपस में झगड़ा खत्म करने का सुझाव दिया गया है।