तमुरिया तक रेल परिचाल की उम्मीद, तमुरिया तक ट्रेन चलाने का मिला निर्देश

Star Mithila News
0

रेलवे वोर्ड के यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र रत्न ने सात सदस्यीय दल के साथ सोमबार को झंझारपुर झंझारपुर का निरिक्षण किया। अधिकारियों का दल दिन के लगभग ढ़ाई बजे दरभंगा से सड़क मार्ग से झंझारपुर पहुंचा। श्री रमेश चन्द्र प्रसाद दिन के लगभग 12ः50 में ही दिल्ली से दरभंगा स्पाईस जेट की हवाई जहाज से दरभंगा पहुंच कर स्यामा रेजिडेंसी में रूके थे। झंझारपुर जंक्शन पर पहुंचते ही सबसे पहले स्टेशन अधिक्षक कक्ष में रेल विभाग के विभन्न विभागों के अधिकारियों संग एक संक्षिप्त समीक्षात्मक बैठक हुई।



इसके बाद श्री रत्न मीडिया से मुखातिव हुए। उन्होने कहा कि उनकी पांच दिवसीय निरीक्षण यात्रा है, जिसमें समस्तीपुर रेल डिविजन के झंझारपुर, तमुरिया, निर्मली से दरभंगा तथा दानापुर डिविजन के पटना साहेब, राजेन्द्रनगर, राजगीर, पटना जंक्शन का निरीक्षण प्रस्तावित है । इन सभी जगहों पर निरीक्षण के पश्चात हाजीपुर मुख्यालय के जीएम के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। इसी कड़ी में झंझारपुर आए श्री रत्न ने कहा रेल सेवा को सुखद और सुगम्य बनाना है। 

लेागों से बातचित के कड़ी में जब उन्हें झंझारपुर तमुरिया सी0 आर0 एस0 के बाद भी रेल परिचालन शुरू नहीं होने की बात पता चली तो उन्हें काफी हैरानी हुई और उन्होंने कहा कि अधिकारियों को झंझारपुर तक जो ट्रेन अभी चल रही है इसी ट्रेन को एक्शटेंड कर तमुरिया तक चलाने का निर्देश दिया गया है। 

उनके द्वारा और भी कई निर्देश सफाई के मद में दिया गया । 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top