JAINAGAR: ट्रेन उद्घाटन से पूर्व इंडो- नेपाल के अधिकारी कार्याें को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। जयनगर कुर्था वाया जनकपुर रेलखंड पर स्थित सभी स्टशनों एवं हॉल्टों पर अधिकारियों का निरीक्षण तेज हो गया है। बुधवार को नेपाल भन्सार कार्यालय, काठमांडू के डायरेक्टर पूण्य विक्रम खड़गा अपने तीन सदस्यीय टीम के साथ जयनगर कुर्था 34.9 किमी ब्रॉडगेज रेलखंड का निरीक्षण किया । नेपाल सरकार ने दो ट्राली भारत सरकार से खरीदी है। 


श्रीमान् खड़गा ने बताया कि दो अप्रैल को ट्रेन के उद्घाटन के साथ भन्सार कार्यालय शुरू हो जाएगा। जयनगर - जनकपुर रेलखंड पर दो जगह जयनगर और जनकपुर में भन्सार प्वाइंट बनाया गया है। जहां से यात्रियों को गुजरना होगा। 

Watch Here:- जयनगर जनकपुर रेलखंड कार्य अंतिम चरण में, उद्घाटन 2 अप्रैल को

कस्टम सप्रिडेंट तरूण सिंहा ने बताया कि उद्घाटन को  लेकर आवश्यक सभी कार्य को पूरा कर लिया गया है। वहीं ट्रेन का किराया नेपाली रूपय में तय हुआ है। 

नेपाली रेलवे कंपनी की ओर से तय किराया

स्टेशन या हॉल्ट जेनरल एसी

कुर्था 20 100

परवाहा 20 100

बैदेही 25 125

महिनाथपुर 35 175

खजुरी 55 275

इनर्वा 60 300

जयनगर 70 350

बॉर्डर के दोनों तरफ स्टेशनों को सजाने का काम अंतिम चरण में ।