जयनगर -जनकपुर रेलखंड का उद्घाटन 02 अप्रैल को : Star Mithila News

Star Mithila News
0

MADHUBANI: जयनगर जनकपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू होने से पहले संबंधित सभी कार्यों को अपडेट करने के लिए लगातार अधिकारियों का दौरा जारी है। नेपाली स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर फुट ओवरब्रिज के नीचे प्रवेश द्वार पर स्क्रीनींग मशीन लगाई गई है जहां पर कस्टम अधिकारी प्रतिनियुक्ति हैं। दूसरे देश आने- जाने वाले हर एक-एक यात्री को आधुनिक स्क्रीनींग मशीन से गुजरना होगा। 


मशीन एक एक लगेज को भी स्कैन करेगा। यात्रियों के लिए एक ही प्रवेश और निकास द्वार होगा। पटना से कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर रणविजय कुमार ने जयनगर पहुंचकर नेपाली स्टेशन का निरीक्षण किया और कस्टम संबंधित चीजों का जायजा लिया। 

Watch Here:- 2 अप्रैल को उद्घाटन उसके बाद दो जोड़ी DEMU Passenger train जयनगर जनकपुर के बीच

इनरवा से नेपाली अधिकारियों की ओर से होगी निगरानी

नेपाली फुट ओवर ब्रिज और पूर्व मध्य रेलवे स्टेशन जयनगर का फुट ओवर ब्रिज ज्वाईंट है जिसे बंद कर दिया गया है। जयनगर से नेपाल के लिए ट्रेन खुलते ही मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर बोगी के दरवाजे बंद हो जायेंगे। इसके बाद नेपाल में ही बोगी का दरवाजा खुलेगा। जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन से करीब चार किमी के बाद बॉर्डर से सटे नेपाल का पहला स्टेशन इनरवा है। नेपाल से इनरवा स्टेशन से नेपाल के कस्टम अधिकारी देखरेख करेंगे। 

2 अप्रैल को सेकेंड हाफ में हो सकता है उद्घाटन लेकिन इस बाबत को पत्र प्राप्त नहीं हुआ है । 

जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर टिकट काउंटर है। 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top