BIHAR: राज्य के तीन शहर झंझारपुर, नवगछिया और वाल्मिकीनगर को जल्द जिला बनाया जाएगा। इन तीनों शहरों को जिला बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। नए जिलों समेत प्रशासनिक इकाइयों के गठन को लेकर अफसरों व मंत्रियों की अलग- अलग समिति बनी हुई है यही समिति इस पर अंतिम निर्णय लेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरोसा दिया है कि बाढ़ को जल्द जिला बनाया जाएगा साथ ही राज्य के तीन और शहर झंझारपुर, नवगछिया और वाल्मिकीनगर को जिला बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
विषेश- झंझारपुर, नवगछिया, वाल्मिकीनगर, बाढ़ को लम्बे समय से जिला बनाने की मांग उठती रही है।
रविवार को मुख्यमंत्री ने बेलछी व अथमलगोला प्रखंड के सबनीमा में पुराने साथियों से मुलाकात के बाद बाढ़ की निजी जनसंवाद यात्रा के दौरान बाढ़ को जिला बनाने की बात उठी थी। वहीं सी0 एम0 ने कहा कि अगर दूसरी जगहों को जिला बनाया जाएगा तो बाढ़ को भी और साथ में अन्य विचाराधीन शहरों को भी।