MADHUBANI: घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की है जहां पीड़िता के करीबी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की उम्र 08 साल है। बच्ची अपने घर में खेल रही थी। उसी समय परिचित लड़का धर्मेन्द कुमार यादव उर्फ छोटू (20 साल) आया और बच्ची को खेलने के बहाने उपरी मंजिल पर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार करने लगा।
बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य उपरी मंजील पर पहुंचे तो उस समय छोटू पीड़िता के साथ बलात्कार कर रहा था। बच्ची बेहोश हो गई थी। वहीं इस हैवानियत को अंजाम देने वाला चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस मामले की सूचना रात में स्थानीय पुलिस को दे दी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है।
पीड़िता के परिवार का कहना है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द दोषी को गिरप्तार कर जेल नहीं भेजती है तो पूरे जिले में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
थानाध्यक्ष ललन प्रसाद बचते हुए कहा कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए मधुबनी भेजा गया है।