निर्मली झंझारपुर होकर चलेगी राजधानी, रेलवे वोर्ड से स्वीकृती मिलने के बाद मिथिला आयेगी राजधानी एक्सप्रेस

Star Mithila News
0

JHANJHARPUR: मिथिला के लोगों को राजधानी एक्सप्रेस के रूप में एक नई सौगात मिल सकती है। मुख्यालय व रेलवे वोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते डिब्रूगढ़-गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचाल नए रूट से होगा। 


समस्तीपुर रेल प्रशासन ने इसके लिए हाजीपुर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है ताकि वहां से इस प्रस्ताव को रेलवे वोर्ड तक भेजा जा सके। फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते व बरौनी-शाहपुर पटोरी- हाजीपुर के रास्ते किया जा रहा है। 

Watch Video:- झंझारपुर होकर चलेगी न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

नए प्रस्ताव के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी- कटिहार के रास्ते फारबिसगंज- सुपौल- सहरसा तक आयेगी । फिर सहरसा से सरायगढ़ पुल होते हुए निर्मली- झंझारपुर - होते हुए काकरघाटी- शीशो बाय से सीतामढ़ी- रक्सौल- नरकटियागंज- बगहा होतु हुए गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली तक जाएगी। 

         Subscribe Us            Like Us             Follow Us         Share Us            Join Us

रेल मंडल के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस के साथ कई अन्य ट्रेनों का परिचालन इस रेलखंड के हो सकता है जिससे समय के बचत के साथ यात्रियों का काफी फायदा होगा। बता दें कि राजधानी का मार्ग परिवर्तन होने से लगभग 04 से 05 घंटे की बचत हो सकती है। वैसे रेलवे वोर्ड के स्वीकृती के बाद ही मार्ग परिवर्तन या राजधानी का परिचालन इस नए रूट से होगा। 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top