दरभंगा के साथ तीन शहरों में बनेंगे रिंग रोड, खर्च हेांगे 143 करोड़

Star Mithila News
0

BIHAR: केन्द्र सरकार ने पटना के बाद अब गया, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में रिंग रोड बनाने की मंजूरी दे दी है। सुलभ संपर्कता योजना के तहत राज्य के 120 शहरों में बायपास बनाए जाऐंगे। इसमें 40 नेशनल हाईवे पर केन्द्र बायपास बना रहा है। वहीं राज्य सरकार 80 बायपास बनाएगी। जिसमें पटना, गोपालगंज, अरवल, बैशाली, गया, नालंदा, कटिहार और दरभंगा में 143 करोड़ की लागत से 40 किलामीटर लंबे 08 बाय पास बनने लगे हैं। पटना में भी बायपास (एन एच-30) में से नया बायपास का निर्माण शुरू हो गया है। 



बनेंगे 04 एक्सप्रेस वे

नितिन नवीन (पथ निर्माण मंत्री) ने कहा कि राज्य में 1.25 लाख करोड़ रूपए की नेशनल हाईवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है। भारतमाला पैकेज परियोजना फेज-2 के तहत सूबे को फायदा पहुंचाने वाली 04 एक्सप्रेस वे गोरखपुर-सिलीगुड़ी, बनारस- कोलकाता, रक्सौल- हल्दिया और पटना-सासाराम बनाने का निर्णय किया गया है और इन सभी प्राजेक्टों पर गुरूवार को पथ निर्माण विभाग का 58 अरब 19 करोड़ का बजट विधानसभी में पारित हो गया है। 

अब एक भी शिकायत नहीं

उन्होने कहा कि अब तो राज्य की सभी सड़को की ऑन लाइन मानिटरींग कमंाड एण्ड कंट्रोल रूम योजना के तहत होगी जिसपर विभाग की 24 घंटे नजर रहेगी। अब रोड मेंटेनंस वाली 13 हजार किमी सड़क पर अब तक एक भी शिकायत नहीं। 

विशेष- रिंग रोड के साथ एक्सप्रेस वे पर काम शुरू जल्द।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top