झंझारपुर विदेश्वर स्थान- से मोहना एन0 एच0 57 तक सड़क की होगी चौड़ीकरण, मिली मंजूरी।

Star Mithila News
0

झंझारपुर मुख्य सड़क जो विदेश्वर स्थान (लोहना) से झंझारपुर आर0 एस0, कोर्ट चौक, लंगड़ा चौक, थाना चौक, राम चौक होते हुए मोहना एन एच 57 तक जाती है, इस सड़क की चौड़ीकरण को लेकर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है साथ ही अब झंझारपुर के लोगों को अतिक्रमण से भी जल्द मुक्ति मिल जाएगी। 18 करोड़ की लागत नावार्ड से ली गई ऋण के राशि से इस सड़क कायाकल्प होगा। 


उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज और बड़ी रेल लाईन शुरू होने के बाद ये सड़क काफी व्यस्त हो जाएगा और ऐसे में इतने सकीर्ण सड़क पर आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पर सकता है। 

इसका टेंडर नवंबर में निकला था । टेंडर हो चुका है। टेंडर के बाद राशि की भी व्यवस्था कर दी गई है। अब प्रशासनिक स्वीकृति के बाद सड़क चौड़ीकरण के साथ अतिक्रमण मुक्ति करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

कम चौड़ी सड़क होने के कारण पिछले दिनों में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी तो वहीं कई लोग घायल भी हुए। परन्तु कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लोगों में काफी हर्ष है तो वहीं बहुल जल्द शहर वासियों को साफ- सुंदर और चौड़ी सड़क उपलब्ध हो जाऐगी ।

विशेष- 18 करोड़ की लागत से झंझारपुर के मुख्य सड़क का होगा चौड़ीकरण


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top