दरभंगा सहरसा रेलखंड वाया सकरी, झंझारपुर, तमुरिया, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल। इस रेलखंड पर तमुरिया से निर्मली के बीच सी आर एस विगत 19 फरबरी 2022 को हो चुकी है अब यह रेलखंड दरभंगा से सहरसा तक 1934 के विनाशकारी भूकंप के 88 साल बाद पूर्ण रूप से रेल परिचालन को तैयार है। 


पर मिथिला का दुर्भाग्य कोई भी इस रेलखंड पर आवाज उठाने को तैयार नहीं जो आखिर सी आर एस के 02 महिनें बाद भी इस रेल खंड पर ट्रेन परिचालन क्यों नहीं हो रहा । 

हमारे व्हाट्सप ग्रूप से जूड़े।

ऐसे में झंझारपुर क्षेत्र के माननीय विधायक श्री नितीश मिश्रा ने डी आर एम समस्तीपुर से इस रेल खंड पर रेल परिचालन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की इच्छा व्यक्त की। 


जिसके जवाब में डी आर एम के द्वारा मुख्यालय से दिशा निर्देश मिलने के बाद इस रेलखंड पर रेल परिचालन की बात कही गई। 


संभव है मुख्यालय से इस माह के अंत तक इस रेलखंड पर रेल परिचालन के संकेत मिल जाऐंगे और उसके बाद मई 2022 के दूसरे सप्ताह में इस रेलखंड पर रेल का परिचालन संभव हो पाएगा।