भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा घोघरडीहा से घोघेपुर वाया जमालपुर नई रेल लाईन परियोजना के लिए स्थानीय सर्वे पूरा कर लिया गया है।
बिहार के मधुबनी, दरभंगा, सहरसा व खगड़िया के बीचोबीच गुजरने वाली 50 किमी नई रेल लाईन परियोजना के लिए सर्वे का काम पूरा होने की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी को भेजे पत्र में दी है।
श्री वैष्णव ने कहा कि घोघरडीहा, किसनीपट्टी, भलुआही, भेजा, बल्थी, नीमा, जमालपुर, घोघरपुर 50 किमी नई रेल लाईन परियोजना का फिल्ड सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।
Watch Here:- घोघरडीहा बनेगी जंo घोघरडीहा से भेजा नीमा घोघेपुर तक चलेगी रेल
सर्वे रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि रेलखंड की मांग गत संसद सत्र में जोरदार तरीकों से उठाया गया था और उसी समय तत्तकालीन रेल मंत्री ने इस रेलखंड का आश्वासन दिया था।
अंत में श्री वैष्णव ने पत्र में लिखा कि सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने और उसकी जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।