समस्तीपुर रेल डीविजन के अन्तर्गत नव आमान परिवर्तित होेकर दरभंगा सहरसा रेलखंड अब तमुरिया से निर्मली तक CCRS के निरीक्षण के बाद अब पूर्ण रूप से रेल परिचालन के लिए तैयार है।
डीआरएम आलेाक अग्रवाल के द्वारा इस रेलखंड पर रेल परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र भी भेजा जा चुका है और उम्मीद है कि इस माह के मध्य तक रेल परिचालन की तिथि भी रेलवे बोर्ड द्वारा दे दी जाएगी और तिथि मिलते ही इस रेलखंड पर दरभंगा से झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल होते हुए सहरसा तक रेल परिचालन शुरू हो जाएगा।
Watch Here:- दरभंगा से सहरसा जल्द चल सकती है ट्रेन, रेलवे बोर्ड इसी माह करेगी तिथि जारी
CCRS श्री शैलेन्द्र कुमार पाठक ने निर्मली में प्रेस बार्ता के दौड़ान कहा कि रेल रेलखंड मिथिला के दो टूटे हुए भागों को जोड़ेगा और जब उनसे रेल परिचालन के बारे में पुछा गया तो उनका जबाव था कि इस रेलखंड पर शुरूआत में डेमू के साथ साथ एक इंटरसीटी एक्सप्रेस चलने की सम्भावना है जिससे इस 134 किलोमीटर की दूरी को अब कम समय में यहां के लोग तय कर सकेंगे।
साथ ही उन्होंने और भी कई ट्रेनों के परिचालन की बात भी कही। रेल विद्युतिकरण का कार्य भी लगभग दोनों तरफ से सकरी से झंझारपुर तक और सरागढ़ से निर्मली तक किया जा रहा है। विद्युतिकरण का कार्य पूरा होते ही इस रेलखंड पर मेमू का परिचालन शुरू किया जाएगा। और अंत में इस रेलखंड की दोहरी करण की भी बात उनके द्वारा कही गयी।