झंझारपुर लौकहा बाजार रेलखंड पर अक्टुबर में शुरू होगा रेल परिचालनः राम प्रीत मंडल

Star Mithila News
0

हमारे व्हाट्सप ग्रूप से जूड़े।

KHUTAUNA: झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर बड़ी लाइन की टेªनों का परिचाल इसी वर्ष अक्टुबर में शुरू होगा। आमान परिवर्तन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। ये सभी उक्त बातें क्षेत्रिय सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय सचिव रामप्रीत मंडल ने सोमवार को खुटौना के स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्र एनडीए कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष कही। 


उन्होंने कहा कि इस वितिय वर्ष झंझारपुर- लौकहा बाजार रेलखंड को 200 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। बताया कि झंझारपुर में लौकहा की ओर जानेवाली टर्निंग पर काम में तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हो रहा है। जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा। मटेरियल की ढुलाई में सहुलियत हो जाएगी और बाकी कामों को थोड़े दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा। 

वैसे स्टार मिथिला न्यूज आपको सूचित करता है कि रेलखंड पर अभी झंझारपुर- झंझारपुर हॉल्ट- महरैल स्टेशन- वाचस्पति नगर (अंधराठाढ़ी) स्टेशन के बीच कार्य चल रही है जिसमें कोई खाश गति नहीं है। और इस वर्ष क्या अगले मार्च तक शायद इस रेलखंड पर परिचालन संभव नहीं है। 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर विडियो देख सकते है। 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top