MITHILA: कोसी नदी पर नवनिर्मित रेल पुल पर परिचाल का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी से कराने के लिए पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा ने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है। उन्होनें कहा है कि 88 वर्षों के बाद रेल के माध्यम से दो भागों में विभक्त मिथिला को जोड़ने वाली कोसी नदी पर नवनिर्मित रेल पुल से सहरसा से सुपौल, निर्मली, घोघरडीहा, तमुरिया, झंझारपुर, सकरी से दरभंगा तक रेल परिचालन शीघ्र प्रारम्भ होने के आसार है।
श्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि कोसी का ये ब्रीज सिर्फ मिथिला को जोड़ने का कार्य ही नहीं बल्कि यहां के लेागों को एक नई उम्मीद कि किरण भी दिखाएगा। रेल मंत्री को पत्र प्रेषित कर इस रूट पर रेल परिचालन का लोकार्पण प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कर- कमलों से कराने हेतु आग्रह किया है। उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि प्रधानमंत्री के द्वारा लेाकार्पण से मिथिलावासी गौरवान्वित महसूस करेंगे।
बतातें चले कि इस ब्रीज का उद्घाटन 18 सितम्बर 2020 को दिन के 12 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक बार पहले ही कर चुके है।