सहरसा, बनमनखी, बड़हरा कोठी, बिहारीगंज रेल परिचालन शुरू 15.04.2022 से

Star Mithila News
0

6 साल बाद बिहारीगंज, सहरसा के साथ रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। शुक्रवार यानि 15.04.2022 से बिहारीगंज तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेल प्रशासन ने बनमनखी से बड़हरा कोठी तक चलने वाली ट्रेनों का विस्तार बिहारीगंज तक किया है। 

सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया समेत अन्य जगहों से रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा बिहारीगंज। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने इसकी घोषण की। 


बनमनखी, बड़हरा कोठी के बीच चलने वाली ट्रेन 05238 डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार बिहारीगंज तक 15 अप्रैल यानी आज से किया जाएगा। 

दिनांक 15.04.2022 से गाड़ी संख्या 05238/05229 डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार बिहारीगंज तक समस्तीपुर मंडल के बड़हराकोठी-बिहारीगंज नव आमान परिवर्तित रेलखंड पर दिनांक 15.04.2022 से बनमनखी और बड़हराकोठी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05238 डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार बिहारीगंज तक किया जा रहा है तथा गाड़ी संख्या 05229 बड़हराकोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से खुलेगी ।

दिनांक 15.04.2022 से गाड़ी संख्या 05238 बनमनखी बिहारीगंज डेमू - पैसेंजर स्पेशल 15.00 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी और वहां से 15.02 बजे खुलकर 15.09-15.10 बजे रघुवंश नगर, 15.16-15.17 बजे महिखंड रूकते हुए 15.30 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी।

हमारे व्हाट्सप ग्रूप से जूड़े।

दिनांक 15.04.2022 से गाड़ी संख्या 05229 बिहारीगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से 16.30 बजे खुलकर 16.38-16.39 बजे महिखंड, 16.45-16.46 बजे रघुवंश नगर रूकते हुए 16.58 बजे बड़हराकोठी पहुंचेगी तथा यहां से यह डेमू पैसेंजर स्पेशल 17.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी संख्या 05238 बनमनखी बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल का - बनमनखी और बड़हराकोठी के बीच तथा गाड़ी संख्या 05229 बिहारीगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का बड़हराकोठी और सहरसा के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगी ।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top