बिहार से दिल्ली और मुम्बई के सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेलवे ने 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इनमें एक सहरसा से बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होतु हुए दिल्ली तक चलाये जाने की तैयारी है। 


हालांकि इस संबंध में अभी को अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट और संख्या की अधिकारिक घोषणा की जायेगी। 

हमारे व्हाट्सप ग्रूप से जूड़े।

बताया जा रहा है कि बिहार से दिल्ली और मुम्बई के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा जिसमें दोनों ट्रेने मुजफ्फपुर होकर गुजरंेगी। सोनपुर मंडल के सहरसा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की बात बताई जा रही है ये ट्रेन बरौनी समस्तीपुर होकर गुजरेगी। 

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रसे ट्रेन भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसके परिचालन होने के बाद लगभग 2 से 3 घंटो का बचत होगा दिल्ली पहुंचने में । इस ट्रेन को चलाने से पहले रेल ट्रैकों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है । सभी पुल-पुलियों को अपग्रेड किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि अधिकतर ट्रेनों मे ंमेमू रैक का इस्तेमाल किया जाएगा।