ARARIYA : आखिरकार 88 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सीमांचल वासियों को बड़ी सौगात गयी है । इस वर्ष जहां एक ओर फारबिसगंज—सहरसा रेलखंड आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने की संभावना बनी हुई है। वहीं आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के साथ ही इस नये रेलखंड पर आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों के साथ—साथ डिब्रूगढ़—गोहाटी—नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किये जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। इससे सीमांचल के लोगों को बड़ी सौगात मिल जायेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने राजधानी ट्रेन के परिचालन को लेकर एक प्रस्ताव हाजीपुर मुख्यालय को भेजा है। ताकि वहां से यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा जायेगा। 


अभी इस रास्ते चल रही राजधानी 

फिलहाल इस वक्त राजधानी ट्रेन का परिचालन बरौनी,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर के रास्ते किया जा रहा है। 

नए प्रस्ताव के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस झंझारपुर होते हुए दरभंगा जायेगी

समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा भेजे गये नए प्रस्ताव के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार के रास्ते,फारबिसगंज, सुपौल,सहरसा तक आयेगी। 

फिर सहरसा से सरायगढ़ रेल पुल होते हुए निर्मली, झंझारपुर होते हुए दरभंगा जायेगी, दरभंगा से सीतामढ़ी,रकसौल, नरकटियागंज, बगहा होते हुए गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली तक जायेगी। नये प्रस्ताव से परिचालन होने से दिल्ली जाने में चार घंटे के समय की बचत होगी। इस संबंध में बीते 17 फरवरी को समस्तीपुर में रेलवे संसदीय समिति की बैठक में कोसी एवं मिथिलांचल के सांसदो ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा था। ताकि क्षेत्र का विकास के साथ—साथ लोगों को राजधानी ट्रेन की सुविधा मिल सके।

ललितग्राम नरपतगंज, नरपतगंज—फारबिसगंज के बीच शेष बचे आमान परिवर्तन का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। अगर कार्य तेज गति से जारी रहा तो इसी वर्ष 2022 में फारबिसगंज—सहरसा बड़ी लाइन पर राजधानी ट्रेन सहित अन्य कई महत्त्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा। ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से सीमांचल के इलाकों में विकास की नई किरण दिखाई देगी एवं सीमांचल वासियों की चिर परिचित मांग भी पूरी हो सकेगी।

वीडियो देखे :- #झंझारपुर होकर चलेगी #न्यू #दिल्ली #राजधानी एक्सप्रेस

क्या कहते है अररिया सांसद:

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा की रेलवे संसदीय समिति की बैठक में उन्होंने इस मांग की प्रस्ताव दिया था, जिसमें अन्य कई सांसदों ने भी उनका समर्थन करते हुए राजधानी एक्सप्रेस को कटिहार से अररिया, फारबिसगंज, सुपौल होते हुए चलाने की मांग की थी। इस प्रस्ताव को समस्तीपुर डीआरएम ने हाजीपुर भेजा है, जहां से स्वीकृति के लिए केंद्रीय रेलवे बोर्ड भेजा जायेगा। उसके बाद राजधानी ट्रेन नये रूट के मुताबिक चलेगी।