झुंझुनूं (सुरेश सैनी)24 मई। चिरंजीवी योजना में सभी सीएचसी स्तर पर चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसलेश ईलाज मिले। इसके लिये सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को सीएचसी मलसीसर का निरीक्षण कर आईपीडी मरीजों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
साथ ही डॉ गुर्जर ने सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। मंगलवार को दोपहर एक बजे सीएमएचओ डॉ गुर्जर सीएचसी मलसीसर पहुंचे। डॉ गुर्जर ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्रभारी को चिरंजीवी योजना में ईलाज के लिए आईपीडी मरीजो की संख्या बढ़ाकर क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में चिरंजीवी योजना के जिला सलाहकार डॉ धर्मेंद्र सिंह ने योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में प्रभारी का ओरियंटेशन करवाया और योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बतलाया। सीएमएचओ ने वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से बात कर दवाओं उन्हें निःशुल्क दवा मिलने की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को अत्यधिक गर्मी से बचाव के लिए कूलर पँखो की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, निःशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्टाफ को मरीजों के साथ सद्व्यवहार अपनाने की बात कही ताकि मरीजों का विश्वास बढ़े।
- उन्होंने स्टाफ को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वंचित लोगो के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये निर्देशित किया।
- सीएमएचओ ने संस्थान पर संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिये।
- चिरंजीवी योजना में सीएचसी पर ज्यादा से ज्यादा मरीजों को उपचार देने के दिये निर्देश
- एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा के लिये बीसीएमओ की बुलाई बैठक
- एनसीडी कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बुहाना, झुंझुनू, उदयपुर वाटी, खेतड़ी व शहरी क्षेत्र में कम प्रगति होने पर चिंता जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। बैठक में सभी बीसीएमओ, बीपीएम, यूपीएम सियाराम पूनिया, एफसीएल कन्सलटेंट शीशपाल सैनी ने भाग लिया।