झुंझुनूं, (सुरेश सैनी) जिले की खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तातीजा में मंगलवार को रात्रि चौपाल जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में हुई। जिला कलेक्टर ने इस मौके पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का उनके स्थान पर ही समाधान करने के मकसद से रात्रि चौपाल आयोजित की गई है।
इस दौरान प्रधान मनीषा गुर्जर और ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की समस्या रखी जिस पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को तथा राज्य सरकार द्वारा आम जन की समस्याओं का मोके पर ही निस्तारण के लिए चलाए जा रहे अभियानों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं ग्राम वासियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी जिसमें पेयजल की समस्या काफी गंभीर समस्या थी पेयजल की किल्लत को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के एसईएन को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने एसडीएम की मॉनिटरिंग में ग्राम पंचायत देवता व तातीजा में अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:- सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया मलसीसर सीएचसी का औचक निरीक्षण
उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में 2 दिन विशेष कैंप लगाकर पानी की समस्या के निस्तारण की बात कही। चौपाल में समाजसेवी सुभाष ने जिला कलक्टर को अपनी ग्राम पंचायत में स्टेडियम निर्माण के अधूरे पड़े कार्य समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
जिस पर जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्दी से जल्दी अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायत देवता के सरपंच रघुवीर ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने पंचायत में परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने यह भी कहा कि जिन परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर नहीं हुआ है, वे अपनी समस्या की सूचना पोर्टल पर डालकर दें उनका शीघ्रता से निस्तारण करवाया जाएगा। रात्री चौपाल में अति. जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, एसडीएम जय सिंह, पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर सहित अन्य जिलाधिकारी , कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।