SAHARSA: जुलाई से सहरसा से पूर्णिया होकर कटिहार तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने की संभावना है। इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के बाद यात्रियों का सफर अभी के मुकाबले कम समय में पूरा होगा।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि सहरसा से पूर्णिया होते कटिहार तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन इसी साल के जुलाई माह से चलाने की योजना है। बनमनखी से पूर्णिया तक 36 किमी रेलखंड में विद्युतीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसे 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय में रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा हो उसके लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। 


कोशिश यह है कि 30 जून तक रेल विद्युतीकरण कार्य को पूरा कराते हुए जुलाई में सीआरएस निरीक्षण करा लिया जाय। उसके बाद अगर सुधार से संबंधित कोई कार्य बताया जाएगा तो उसे पूरा करते इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन के चलने पर डीजल के मुकाबले काफी कम खर्च पर परिचालन व्यवस्था बहाल हो जाएगा। पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह लाभकारी साबित होगा। सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी। बता दें कि पूर्णिया तरफ से अभी मात्र तीन मास्ट लगना बांकी है। डीआरएम ने कहा कि मास्ट लगाने का काम लग्भग पूरा हो गया है। वायरिंग का काम बनमनखी तरफ से शुरू किया गया है। उधर रेल इलेक्ट्रिक विभाग की तैयारी दो से तीन दिन में सभी पोर्टल लगवा देने की है।