MITHILA: वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। रविवार को रेल के जरिए लहेरियासराय से कोसी क्षेत्र जुड़ा। पहली ट्रेन तय समय पर सुबह 5.15 बजे लहेरियासराय के लिए खुली। दूसरी ट्रेन दस मिनट की देरी से प्लेटफार्म दो से दिन के 11.20 बजे लहेरियासराय से खुली। तीसरी ट्रेन शाम 6.35 बजे खुली। हालांकि तीनों ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम रही। सहरसा से निर्मली जा रहे यात्री महेश्वर कुमार और विनोद झा ने कहा कि 88 साल के बाद इस रेलखंड पर ट्रेन से सफर करना ऐतिहासिक है।


दरभंगा लहेरियासराय तक ट्रेन परिचालन से हमलोग काफी खुश हैं। झंझारपुर से सहरसा आए यात्री शिल्पी झा ने कहा कि ट्रेन 05545 से नियत समय पर सुबह 10.50 बजे पहुंच गए। बहुत अच्छा लग रहा है फिर से मिथिला कोसी रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। सहरसा से सुबह 5.15 बजे खुली ट्रेन का झंझारपुर तक का पहला टिकट कटा मधुबनी जिले के झंझारपुर के पथराही निवासी संजीव कुमार ने कहा कि सहरसा स्टेशन के टिकट काउंटर संख्या 6 से टिकट लिया था। डेमू स्पेशल एक्सप्रेस में सहरसा से झंझारपुर का किराया 50 रुपए लिया गया। ट्रेन तीन घंटे 13 मिनट में अपने निर्धारित समय पर सुबह 8.23 बजे झंझारपुर पहुंच गई। बस के मुकाबले कम खर्च पर झंझारपुर पहुंच गए।

वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, लाखों की आबादी को फायदा, रविवार को तीन जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेनें दोनों तरफ से चलाई गई

यात्रियों की जेब पर भार ट्रेन डेमू और वसूल रहे एक्सप्रेस का टिकट भाड़ा

एक्सप्रेस से ही कम समय में पूरा हो पाएगा सफर: एक्सप्रेस ट्रेन के चलने सफर पूरा हो सकेगा। अभी नए रूट से सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर सफर साढ़े पांच घंटे में पूरा होता है।

सहरसा: सहरसा से अब चार रूट पर डेमू स्पेशल ट्रेनें चलने लगी है। समस्तीपुर, पूर्णिया, ललितग्राम के बाद अब झंझारपुर दरभंगा, लहेरियासराव रूट पर डेमू स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हो गई है।


परेशानी यह कि समस्तीपुर और ललितग्राम के बीच आने जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेन को छोड़कर बांकी डेमू स्पेशल में एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस नए रूट पर एक दिन पूर्व झंझारपुर-सहरसा उदघाटन ट्रेन में यात्रियों ने पैसेंजर के किराया पर सफर तय किया रविवार की सुबह जब होकर दरभंगा का डेमू स्पेशल ट्रेन से सहरसा-लहेरियासराय (05544) बनकर चली तो उसमें एक्सप्रेस का टिकट भाडा लगा। इतना ही नहीं सुबह पीने सात बजे सहरसा से खुलने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन (05516) में पैसेंजर का किराया लगता। शाम में सहरसा से ललितग्राम जाने वाली डेमू स्पेशल  ट्रेन में एक्सप्रेस का टिकट भाड़ा लगता है। इससे यात्री नाराज हैं।

यात्रियों ने कहा कि डेमू स्पेशल ट्रेन में एक्सप्रेस का भाड़ा लेना नाइंसाफी है। रेल प्रशासन पैसेंजर ट्रेन का किराया ले सुपौल जा रही महिला यात्री गुजा कुमारी कहा कि रेल प्रशासन डेमू स्पेशल ट्रेन में पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेन का ही किराया ले आग्रह है कि यात्रियों की जेब पर भार नहीं डाले। बरुआरी जा रहे यात्री पिंटू कुमार ने कहा कि यह कैसी नाइंसाफी है दस की जगह 30 रुपए पैसेंजर ट्रेन में स्पेशल का टैग लगाकर वसूला जा रहा। पहले की तरह किराया लिया जाय।