BALIYA: पिछले दो वर्षों से छपरा-औड़िहार रेलखंड पर रेवती से माझी रेल पुल तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य ठप है। वहीं सुरेमनपुर में प्लेटफार्म नंबर दो का निर्माण कार्य भी दो वर्षों से आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। 



साथ ही बकुल्हां सुरेमनपुर तथा रेवती स्टेशन पर भी दोहरीकरण से संबंधित कई कार्य अधूरे हैं। रेलवे ने घोषणा की थी कि अप्रैल 2022 से छपरा औड़िहार रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं स्थिति को देखने से लगता है कि अभी एक वर्ष से अधिक समय दोहरीकरण कार्य में लगेगा। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डीआरएम कार्यालय से संबंधित लोगों को निर्देश जारी किया गया है कि दोहरीकरण के कार्य में तेजी लाई जाए।