जयनगर: ट्रेन के टाइम टेबल के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी

Star Mithila News
0

JAINAGAR: जयनगर-जनकपुर-कुर्था रेलखंड पर वर्तमान समय सारणी को लेकर दोनों देशों के यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। समय सारिणी के अनुसार यात्रियों को दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए करीब दो घंटे का ही समय बचता है जिसके कारण दोनों देशों के नागरिक चाह कर भी एक दूसरे देश में खरीदारी नहीं कर पाते हैं और न ही अन्य कार्य कर पाते हैं जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। 


ट्रेन से आने वाले अधिकतर नेपाली नागरिक अपने रोजमर्रा के सामान की खरीदारी को लेकर जयनगर पहुंचते हैं लेकिन ट्रेन की समय सारिणी की वजह से उन्हें दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए दो ही उन्हें दो घंटे का ही समय बचता है जिसकी वजह से वह अपनी रोजमर्रा के सामान की खरीदारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। जयनगर से पहली ट्रेन सुबह 8:15 बजे नेपाल के जनकपुर-कुर्था के लिए खुलती है। 9:35 बजे जनकपुर पहुंचने का समय निर्धारित है। 9:40 बजे अंतिम स्टेशन कुर्था के लिए प्रस्थान करती है। यही ट्रेन सुबह 10:15 बजे कुर्था से जयनगर के लिए प्रस्थान करती है और दोपहर 12:30 बजे जयनगर पहुंचने का समय निर्धारित है। फिर दूसरे फेरी में यही ट्रेन जयनगर से 2:45 बजे कुर्था के लिए खुलती है। यही अंतिम ट्रेन बनकर शाम 5 बजे जयनगर के लिए खुलती है जो करीब 7 बजे शाम में जयनगर पहुंचती है। ट्रेन की वर्तमान समय सारिणी के अनुसार यात्रियों को करीब दो घंटे का समय बचता है। कुर्था से ही पहली ट्रेन सुबह 7 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करे तो नेपाली नागरिकों को करीब 5 घंटे का समय बचेगा जिसका उपयोग वह आसानी से मार्केटिंग एवं अन्य कार्यों में कर सकते है। इससे दोनों देशों के नागरिकों को सहूलियत होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top