झंझारपुर: रेलवे अंडरपास रोड में कोयले से लदा ट्रक फंसने से घंटों आवागमन ठप रहा

Star Mithila News
0

JHANJHARPUR: झंझारपुर थाना चौक से सुखेत जाने वाली मुख्य सड़क के रेलवे अंडरपास में रविवार को करीब 2:00 बजे कोयला से लदा एक ट्रक फंस गया जिससे घंटों आवागमन ठप्प रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 1 माह पूर्व ढलाईनुमा पक्की सड़क रेलवे के द्वारा बनाई गई जो हल्की बारिश होते ही पानी सड़क पर लगते ही टूटकर धंस गई है। 


ट्रक फसने के कारण उस समय घंटों आवागमन बाधित हुआ जब झंझारपुर बाजार समिति में हटिया से लोग वापस अपने घर जा रहे थे जिसके कारण अंडरपास के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी। लोगों का मानना है कि अंडर पास में सड़क की ढलाई की गुणवत्ता सही नहीं रहने के कारण पक्की सड़क टूटकर धंसते हुए धाराशाई हो गई है। दस दिनों के बाद मानसून आने ही वाला है। सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बारिश आते ही पानी जमने के साथ सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी। इस सड़क से आने वाले लोगों को करीब सात किलोमीटर लंबी दूरी तय कर झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय पहुंचना होगा।

इस सड़क की महत्ता इतनी बड़ी है कि तीन जिले को यह सड़क जोड़ती है। सड़क झंझारपुर एनएच 57 से थाना चौक और थाना चौक से सूखेत, गोधनपुर बेलींचा होते हुए मधेपुर भेजा, सुपौल और सहरसा जाने वाली सड़क में मिलती है।

  • अंडरपास रोड धंसने से आने वाले समय में आवागमन ठप हो सकता है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top