JHANJHARPUR: झंझारपुर अनुमंडल से सटे आरएस पुलिस पिकेट के पास अदलपुर गांव में रविवार की रात अररिया जिले में पदस्थापित दारोगा के आवासीय घर में घुसकर अपराधियों ने गृहिणी के गर्दन पर दबिया और पिस्टल रखकर 10 लाख से अधिक के जेवरात और 15 हजार नकद लूट लिए। घटना रविवार रात करीब 2 बजे की है। घटना उस समय हुई जब एस ड्राइव के तहत पुलिस चौकन्ना थी। इसी बीच अपराधियों ने पुलिस गश्त के दौरान एक दारोगा के ही घर से में धावा बोलकर घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।


अपराधियों ने अररिया जिले के अररिया आरएस थानाध्यक्ष और झंझारपुर के अदलपुर गांव निवासी उमेश कुमार के आवासीय घर में डकैती की। बताया जाता है कि घटना के समय दारोगा की पत्नी ज्योति देवी उनके दो बच्चे घर में थे। अपराधियों ने ज्योति के गर्दन पर दबिया और पिस्टल सटाकर अपने कब्जे में ले लिया और जान मारने की धमकी देते हुए चाबी ली और गोदरेज खोलकर जेवरात समेत 15 हजार नगद ले लिए। महिला ने बताया कि चार-पांच की संख्या में अपराधी थे और सभी ने चेहरा ढंग रखा था। जब एक अपराधी का नकाब हट गया तो दूसरे ने कहा कि महिला हमें पहचान गई, इसे मार दो। इसके बाद गिड़गिड़ने पर महिला की जान बची।

  • अदलपुर का मामला  4 से 5 की संख्या में घर में आए थे अपराधी
  • सभी ने अपने चेहरे को ढंक रखा था
  • अररिया आरएस थानाध्यक्ष उमेश कुमार झंझारपुर के रहने वाले हैं
  • अदलपुर में डकैती के बाद जांच करने के लिए पहुंची पुलिस 
  • चहारदीवारी के सहारे चढ़कर घटना को दिया अंजाम
  • इससे पहले 2019 में लूटपाट की गई थी

नकाबपोश अपराधी घर की चहारदीवारी से ऊपर मंजिल पर चढ़े और घर के अंदर घुस गेट का कुण्डी तोड़कर घटना को अंजाम दिया। ओपी प्रभारी ने कहा कि उसी रोड से रात्रि गश्त करके निकले थे। उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। बता दें कि रविवार को एस ड्राइव के तहत छापेमारी भी हुई थी। यदि पुलिस अलर्ट थी तो घटना कैसे घटी, लोग यह जानना चाहते हैं। दरोगा के बड़े भाई रमेश झा ने बताया कि इसी तरह की घटना 2019 के नवंबर में उनके आवास पर कैथिनियां गांव में हुई थी। जेवरात समेत नकद की लूट हुई थी।