MITHILA: 88 साल बाद आज झंझारपुर से सहरसा के लिए बड़ी रेल लाइन पर यात्री ट्रेन चलेगी। निर्मली से सुपौल सहरसा तक बहाल रेल सेवा 1934 के प्रलयंकारी भूकंप में कोसी नदी पर बने रेलवे पुल के ध्वस्त होने के कारण बंद हो गई थी। अब कोसी नदी पर पुल निर्माण के बाद ट्रेन सेवा बहाल की जा रही है। ट्रेन "सेवा बहाल होने से दो भागों में बंटे मिथिलांचल और सीमांचल आपस में जुड़ जाएंगे। अब झंझारपुर से सहरसा के बीच 105 किलोमीटर की दूरी यात्री 3 घंटे में तय कर सकेंगे। आज दिन के एक बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं, दोपहर 2 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। झंझारपुर से पहली ट्रेन सहरसा के लिए 2 बजे रवाना होगी। वहीं, रोजाना तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।


तीन ट्रेन लहेरियासराय और तीन ट्रेन हर दिन सहरसा से खुलेगी। वहीं, उद्घाटन समारोह को लेकर एडीआरएम जीतेंद्र कुमार ने निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। शुक्रवार को दिन भर रेलवे के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने झंझारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को लेकर पक्के मंच का निर्माण किया गया है। अतिथि, पत्रकार और स्थानीय लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। एडीआरएम ने मंच को देखकर पीछे से मंच पर चढ़ने के लिए भी सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया है। झंझारपुर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी और एसडीपीओ आशीष आनंद ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से झंझारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। दूसरी ओर रेलवे के कई अधिकारियों के अलावे तकनीकी पदाधिकारियों ने भी झंझारपुर में कैंप किया हुआ है।


लहेरियासराय से सहरसा के लिए पहली ट्रेन सुबह 5.5 बजे खुलेगी

8 मई से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन लहेरियासराय-दरभंगा-सकरी-झंझारपुर होते हुए सहरसा जंक्शन तक होगा। लहेरियासराय से पहली ट्रेन सुबह 05:05 बजे, दूसरी ट्रेन 12:05 बजे और तीसरी ट्रेन 20:05 बजे खुलेगी जो क्रमश झंझारपुर में सुबह 07:08 बजे, दोपहर में 13:49 बजे और रात में 21:43 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। वहीं, अधिकारियों की ओर बताया गया है कि निर्धारित टाइम टेबल में आगे बदलाव भी किया जा सकता है।

सहरसा से पहली ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुलेगी

वहीं, सहरसा जंक्शन से पहली ट्रेन (05544) सुबह 5.15 बजे, दूसरी ट्रेन 11:10 बजे और तीसरी ट्रेन शाम में 18:35 बजे खुलेगी जो झंझारपुर स्टेशन पर क्रमशः सुबह 08:23 बजे, दोपहर में 14:18 बजे और रात में 22:13 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से मिथिलांचल और सीमांचल के लोग काफी लाभान्वित होंगे


रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेन और मेल एक्सप्रेस का किराया तय किया गया

झंझारपुर से मिथिला दीप      10 रुपए, 30 रुपए

मिथिला दीप से तमुरिया        10 रुपए, 30 रुपए

तमुरिया से चिकना                10 रुपए, 30 रुपए

चिकना से घोघरडीहा            10 रुपए, 30 रुपए

घोघरडीहा से निर्मली            10 रुपए, 30 रुपए 

निर्मली से सरायगढ़               15 रुपए, 35 रुपए

सरायगढ़ से राघोपुर              30 रुपए, 40 रुपए,

 राघोपुर से ललित ग्राम           25 रुपए, 50 रुपए

ललित ग्राम से सुपौल            20 रुपए, 45 रुपए

सुपौल से सहरसा                25 रुपए, 50 रुपए

ट्रेन पहले दिन झंझारपुर से सहरसा तक जाएगी : डीआरएम

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन वाली स्पेशल ट्रेन पहले दिन झंझारपुर से सहरसा तक जाएगी। 8 मई से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा। झंझारपुर में उद्घाटन समारोह में मिथिलांचल और कोसी के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।