तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Star Mithila News
0

सुरेश सैनी (झुंझुनूं,) आयुर्वेद विभाग झुंझुनू के तत्वावधान में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के परिक्षेत्र में कार्यरत एएनएम, आशा सहयोगिनी और आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर के दूसरे बैच का का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर जमुना रिसॉर्ट में शनिवार को शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने किया।


कार्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष चंद्र भारद्वाज ने की। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के मुताबिक दिनचर्या बनाने से शरीर रोग मुक्त रहता है, एएनएम प्रशिक्षणार्थी इस संदेश को आमजन तक पहुंचाएं। डॉ. सुभाष चंद्र भारद्वाज ने कहा कि आयुर्वेद प्रकृति का अनुपम उपहार है, इसके बारे में प्रचलित भ्रांतियों को दूर कर हमें इसका प्रचार प्रसार करना होगा। ताकि लोग स्वस्थ रह सकें। प्रशिक्षक डॉ रोहिताश सैनी और आयुर्वेद चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ कुंदन राव ने इस दौरान एएनएम, आशा सहयोगिनियों और आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर्स को प्रशिक्षण दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top