फारबिसगंज सहरसा रेल लाइन पर दीपावली तक शुरू होगी ट्रेन सेवा : GM अंशुल गुप्ता

Star Mithila News
0

FORBESGANJ: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने पीआरएस काउंटर, स्टेशन मास्टर कक्षा, प्रतीक्षालय आदि का घूमकर जायजा लिया और स्टेशन के बाहर खराब लाइट की व्यवस्था देखकर बिफर पड़े। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक मनोज झा को कड़ी हिदायत देते हुए अविलंब लाइट की समस्या को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीआरएस काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को यात्री प्रतीक्षालय ऊपर से नीचे शिफ्ट करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक को टोकन सुविधा प्रदान करने की बात कही। महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन पर यात्री समस्या को देखते हुए शेड बढ़ाने की भी बात कही। 


फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू होने के संबंध में पूछे जाने पर महाप्रबंधक ने कहा कि इस साल के अंत तक फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि संभवत यहां के लोगों को दीपावली का गिफ्ट मिलेगा और फारबिसगंज सहरसा लाइन पर ट्रेन सेवा दौड़ेगी। महाप्रबंधक ने कहा ठीक उनके आने का तीन मुख्य उद्देश्य है। जिसमें पहला सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस रेल खंड पर वह आए हैं वह का ट्रेन परिचालन में सेफ्टी हो इस बात को लेकर भी कई निर्देश दिए गए हैं। 


उन्होंने दूसरा उद्देश्य रेलवे प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट जिसमें अररिया गलगलिया या जोगबनी से नेपाल कनेक्टिविटी लाइन शामिल है। रेलवे को एक से दो साल के अंदर में काम खत्म कर सेवा शुरू कर देनी है। महाप्रबंधक ने निरीक्षण का तीसरा उद्देश्य पैसेंजर सुविधा बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पैसेंजर सुविधा को बढ़ाने के लेकर भी कई निर्देश उन्होंने दिया है। जिसमें पीआरएस काउंटर बढ़ाने, रेलवे शेड व मीटिग हाल सहित कई बातें शामिल है। 

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक के साथ कटिहार डीआरएम एसके चौधरी, सहायक आयुक्त कटिहार दिलीप कुमार, पीसीईई रवलेश कुमार, पीसीई वीके वर्मा, पीसीएसटी संजीव दीक्षित सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे। 

महाप्रबंधक को निरीक्षण की क्रम में शहर के लोगों ने सौंपा ज्ञापन।

महाप्रबंधक के स्टेशन निरीक्षण के क्रम में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी मांगीलाल गोलछा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजातशत्रु अग्रवाल द्वारा निर्माणाधीन गलगलिया अररिया नई रेल लाइन के मार्ग में पड़ने वाले स्टेशन ख्वासपुर को फारबिसगंज से जोड़ने हेतु नए रेल संपर्क बनाए जाने की मांग की गई। 

Read this:- नए प्रस्ताव के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस झंझारपुर होते हुए दरभंगा जायेगी, क्या कहते है अररिया सांसद


गौरतलब है कि इस नए संपर्क की दूरी मात्र 13 किलोमीटर है और इसके निर्माण हो जाने से पूर्वोत्तर भारत का फारबिसगंज सरायगढ़ के रास्ते दिल्ली से सीधे एक वैकल्पिक रेल मार्ग के खुल जाने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा जो आकस्मिक स्थिति में काफी सहायक होगा। इस संदर्भ में महाप्रबंधक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को इस पर अध्ययन करने का आश्वस्त किया गया। डीआर यूसीसी सदस्य विनोद सरावगी द्वारा महाप्रबंधक को फारबिसगंज स्टेशन की समस्याओं को लेकर यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं रेल सेवा वृद्धि को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।

जिसमें मुख्य रूप से जोगबनी कोलकाता के बीच परिचालित हो रही त्रि सप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन करने तथा जोगबनी से पटना के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस चलाई जाने की मांग की गई। वही स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण सोनू ने प्लेटफार्म संख्या एक के शेड का विस्तार करने तथा बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने पीआरएस काउंटर की दु‌र्व्यवस्था पर महाप्रबंधक का ध्यान दिलाया। इस मौके पर गोपाल कृष्णा सोनू, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ई. आयुष अग्रवाल, रमेश सिंह, ब्रजेश कुमार, अमरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार जयसवाल, रामकुमार भगत, पंडित परमानंद झा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top