सुरेश सैनी (झुंझुनूं,)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया।
जिला प्रशासन की ओर से नेहरू पार्क में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके कृतित्व को याद करते हुए कहा कि हमें भी उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलते हुए देश की सेवा करनी चाहिए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, एडीईओ उम्मेद सिंह महला और प्रमोद कुमार समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।