BIHAR: सेना बहाली में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में सेना अभ्यर्थियों ने जमकर उपद्रव किया। अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार उपद्रवियों ने 14 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया, जिनमें मालगाड़ी भी शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि विभिन्न स्टेशनों/रेलखंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को भी अवरूद्ध रहा, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आज सुबह 5.00 बजे से लेकर शाम 16.55 बजे 60 से अधिक कोच तथा 10 से अधिक इंजन को आग से क्षतिग्रस्त किया गया।
1- दानापुर तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस के पांच बोगियों में लगाई आग।
2 - दानापुर स्टेशन पर सिकंदराबाद ट्रेन में भी लगाई आग।
3- बख्तियारपुर में खड़ी राजगीर इंटरसिटी ट्रेन के गार्ड बोगी में लगाई आग।
4- फतुहा में खड़ी राजगीर-पटना सवारी गाड़ी के दो डिब्बे जलाए।
5- नालंदा: मगध एक्सप्रेस के पांच एसी कोच में लगायी आग।
6- आरा : कुल्हड़िया स्टेशन पर मेमो ट्रेन को फूंका।
7- छपरा : सूलपुर के चैनवा में मालगाड़ी के इंजन में आग लगाई।
8- समस्तीपुर : मोहिउद्दीनगर में जम्मू-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस की आठ बोगियां फूंकी।
9- समस्तीपुर स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति के पांच एसी डिब्बे जलाए।
10- मुजफ्फरपुर: सीहो स्टेशन पर मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे में लगाई आग।
11- लखीसराय स्टेशन पर विक्रमशिला की 23 बोगियां और जनसेवा एक्सप्रेस के 8 बोगी में लगाई आग।
12- सुपौल में पैसेंजर ट्रेन में आग लगाई गई
13- गया: पैमार स्टेशन पर खाली किउल-गया पैसेंजर ट्रेन के एक बोगी में लगायी आग।