BHEJA: भेजा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की सिर कटी हुई लाश अर्धनग्न अवस्था में पुलिस की ओर से बरामद की गई है। पुलिस ने रहुआ संग्राम गांव के कनमाही बधार स्थित एक बांस के बगीचे से लगभग 30 वर्षीय महिला की सिर कटी लाश शुक्रवार की सुबह बरामद की। जबकि महिला का सिर वहां से लगभग एक सौ मीटर दूर घास की झाड़ियों से बरामद किया गया। मृतका का पैर-हाथ गुलाबी रंग की साड़ी से बंधा हुआ था। घटनास्थल पर एक जोड़ी चप्पल और एक गमछा भी पाया गया। घटनास्थल पर झाड़ियां खून से सनी हुई थी। 


पुलिस ने जहां से शव बरामद किया, वह क्षेत्र रहुआ संग्राम, भखराइन, रतुआर और करहारा गांव का सीमावर्ती क्षेत्र रहने के साथ साथ मधेपुर और भेजा थाना का सीमावर्ती क्षेत्र भी है। उक्त जमीन कोसी पुनर्वास की है और रहुआ संग्राम गांव निवासी  त्रिवेणी कांत झा के कब्जे में महिला को कुछ लोगों द्वारा इस है। घटनास्थल पर प्रथम दृष्टया ऐसा सुनसान झाड़ियों में लाया गया और प्रतीत होता था कि एक दिन पहले ही हथियार से गर्दन काट दी गई ।महिला को कुछ लोगों द्वारा इस - सुनसान झाड़ियों में लाया गया और हथियार से गर्दन काट दी गई।

लोगों की ओर से सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह भेजा थाने के पीएसआई वशिष्ठ कुमार, एएसआई उमेश पांडेय और मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, एएसआई शंभू कुमार यादव सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बरामद कर लिया। पीएसआई वशिष्ठ कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। भेजा और मधेपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों किसी महिला की गुमशुदगी का मामला सामने नहीं आया है। वहीं, निर्मम तरीके से की गई महिला की हत्या की सूचना फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।