SAHARSA: सहरसा से नरपतगंज तक ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में रेल प्रशासन जुट गया है। नौ जून को ललितग्राम-नरपतगंज आमान परिवर्तन कार्य का ईस्टर्न सर्किल कोलकाता के सीआरएस सुवोमोय मित्रा निरीक्षण करेंगे।


निरीक्षण कर सीआरएस देखेंगे कि 12 किमी का ललितग्राम-नरपतगंज रेलखंड कितनी स्पीड से ट्रेन चलाने लायक है। पुल, पुलिया, ट्रैक, फाटक सहित अन्य चीजें फिट है या नहीं। सीआरएस सहरसा होकर ललितग्राम पहुंचेंगे। ललितग्राम से मोटर ट्रॉली से सुबह नौ बजे वे निरीक्षण और जांच की शुरुआत करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे या उसके बाद सीआरएस स्पीड ट्रायल कर ट्रैक की स्थिति का अवलोकन करेंगे। उनके साथ सीएओ निर्माण, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल, चीफ इंजीनियर निर्माण, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन आर एन झा, डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण संजय कुमार, सीनियर डीईएन थ्री सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी रहेंगे। सहरसा से एडीईएन किशोर कुमार भारती, सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी जाएंगे। सहरसा में रुकते हुए सीआरएस और डीआरएम ललितग्राम को जाएंगे। सीआरएस निरीक्षण को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। बता दें कि ललितग्राम-नरपतगंज के बीच छातापुर हॉल्ट है।

इस नवनिर्मित रेलखंड पर विभागीय स्तर पर स्पीड ट्रायल 131 की स्पीड से हो चुका है। इस रेलखंड में तीन बड़ा और 29 छोटा पुल है। अभी सहरसा से ललितग्राम तक ट्रेन चल रही है। सूत्रों की माने तो नरपतगंज तक परिचालन होने पर ललितग्राम तक जाने वाली ट्रेन का ही विस्तार कर दिया जाएगा।