JHANJHARPUR: डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने झंझारपुर के पिपरा घाट के पास कमला नदी के तटबंध का निरीक्षण किया और पिपराघाट दबाव स्थल पर पहुंचे। यहां तटबंध पर किए जा रहे कार्यों को देखा। वहीं मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बात कर कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आगामी 15 जून तक सभी काम पूरा कर लें।


वहीं सीट पाइलिंग और तटबंध पर रोढी बिछाने का काम पूरा कर लें। तटबंध में किये जा रहे काम से डीएम संतुष्ट दिखे । कमला नदी पिपराघाट के पास पिछले वर्ष तटबंध पर नदी में बाढ़ के पानी से पूरा दबाव बन गया था। प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारी परेशान थे। बावजूद विभागीय अधिकारियों की कर्मठता और काम के प्रति समर्पित रहने के कारण बांध टूटने से बचा लिया। इधर मानसून की आहट को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मूड में आ गई है। हालांकि खतरा जोन पिपराघाट में स्टील पाइलिंग का कार्य मंगलवार के दिन से शुरू कर दिया गया है। जिसे निरीक्षण करने के लिए डीएम पहुंचे थे। इस निरीक्षण के समय झंझारपुर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी के अलावे बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर के सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार, कनीय अभियंता सुधीर कुमार और सुनील कुमार शामिल थे।