लोकसभा में सांसद दिनेशचंद्र यादव ने पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत समस्तीपुर डिविजन के सहरसा -पूर्णिया रेलखंड पर दोपहर में पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूर्णिया से सहरसा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पूर्णिया से सुबह 11 बजे खुलती है, जो सहरसा दोपहर 1:40 में पहुंचती है। उसके बाद दिन में एक भी ट्रेन नहीं है।
अगले दिन सुबह में 6 बजे ही पैसेंजर ट्रेन खुलती है। इसी तरह से सहरसा से सुबह छह बजे के बादशाम के छह बजे ही बनमनखी पूर्णिया के लिए ट्रेन खुलती है। इसलिए पूर्णिया से शाम 4 बजे सहरसा के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए। सांसद ने कहा कि पूरे दिन एक गाड़ी नहीं रहने के कारण सहरसा और मधेपुरा के यात्रियों को अवागमन काफी दिक्कत होती है। लंबे समय से ट्रेन उपलब्ध नहीं रहने के कारण इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को बस व ऑटो का सहारा लेना पड़ता है। जिससे यात्रियों को काफी महंगा और समय की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि बड़हरा से बिहारीगंज 12 किलोमीटर रेलखंड का अमान परिवर्तन का काम पूर्ण हो गया है। इसपर भी जल्द से जल्द ट्रेन चलाया जाए।