ARARIYA: STAR MITHILA: फारबिसगंज- खवासपुर रेल संपर्क निर्माण संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को इस प्रस्तावित रेल मार्ग के अंतर्गत पड़ने वाले पंचायतों के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यगण, पंचायत सदस्यों के साथ हुई. जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने व संचालन वरिष्ठ सदस्य अजातशत्रु अग्रवाल द्वारा सफलता पूर्वक किया गया. आजात शत्रु अग्रवाल ने बैठक में मौजूद पंचायत के जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से इस दिशा में अब तक किये गये प्रयास व कार्यों की जानकारी दी. आयोजित बैठक में इस आंदोलन के अगले चरण को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ.


बैठक में उपस्थित रमई के मुखिया नियामत अली, खवासपुर मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मानंद विश्वास, तिरसकुंड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि उदयानंद मंडल, अमहरा मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी, खैरखां मुखिया प्रदीप मंडल, खवासपुर के पूर्व मुखिया कुमारनाथ झा सहित अन्य ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अपनी पूर्ण सहमति व सहयोग देने की बात कहते हुए समिति के प्रति आभार भी जताया. बैठक में सर्वसम्मति से कुमारनाथ झा को पंचायत जनप्रतिनिधियों के समनवयक बनाने की घोषणा की गई. कार्यक्रम के अगले चरण में आगामी 10 जुलाई रविवार को फारबिसगंज स्टेशन परिसर में प्रातः 11 बजे से अपराहन 02 बजे तक शांतिपूर्ण धरना का कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. जिसमें पूर्वी क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के अलावा जागरूक नागरिकों की भागीदारी तो होगी ही साथ ही साथ फारबिसगंज शहर के विभिन्न व्यवसायिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, राजनीतिक दलों, समाजसेवी संस्था व सामाजिक मंचों की भी भागीदारी होने की बाते कही गयी. 

YouTube पर Subscribe करें

इस धरना कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय सांसद व विधायक को भी देने व इसमें आगमन के लिए आमंत्रण किये जाने का निर्णय लिया गया. यही नहीं रेल प्रशासन कटिहार व फारबिसगंज, आरपीएफ जोगवनी, जीआरपी पूर्णिया कटिहार, स्थानीय नागरिक व पुलिस प्रशासन को भी उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में जनाकारी दिये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद समिति के उपाध्यक्ष पंकज रंजित ने सभा में बताया कि इस रेल संपर्क को लेकर उनके विराटनगर नेपाल के मोरंग व्यापार संघ व नेपाल उद्योग परिसंघ, नेपाल के पर्यटन मंत्री से बात हो गयी है. 

Facebook पर Like और Share करें।

उनलोगों ने भी भारत के प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमेन को इस आशय का पत्र दूतावास के माध्यम से देने की बात कही. समिति के संरक्षक बिनोद सरावगी इस संदर्भ में संघर्ष समिति के शिष्टमंडल की डीआरएम कटिहार से हुई मुलाकात का व्योरा भी दिया गया. मौके पर विनोद सरावगी, सुशील घोषल, राकेश रौशन, पवन मिश्रा, मंगलचंद चैनवाला, मनोज जयसवाल, रमेश सिंह, पंकज रंजीत, अवधेश कुमार साह, गुड्डू अली, राजु गोलछा, गोपाल कृष्ण सौनू, आयुष अग्रवाल, राशिद जुनैद सहित अन्य ने उपस्थित होकर इस आंदोलन को सफल •बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विचार को प्रकट किया.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। हमसे Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।