MITHILA: समस्तीपुर मंडल के सरायगढ़-निर्मली और निर्मली-आसनपुर कुपहा रेल खंड का व्यापक निरीक्षण हाजीपुर अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक द्वारा किया गया. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर)। महाप्रबंधक ने निर्मली आसनपुर कुपाहा रेल खंड के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इस खंड पर स्थित रेलवे पुलों का भी निरीक्षण किया. अंत में महाप्रबंधक ने समस्तीपुर से हाजीपुर तक रेल मार्ग व पुल पुलिया का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण/उत्तर) भी मौजूद रहे.