Agnipath Agnivir Scheme Protests: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। पहले 12 जिलों में इंटनेट सेवा पर रोक का आदेश जारी करने के बाद तीन जिले इसमें और जोड़ दिए गए। 


एडीजी विधि-व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 15 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पहले कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में रोक लगाई गई थी। कुछ घंटों बाद में इसमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा जिले को भी शामिल कर दिया गया। अग्निपथ योजना को लेकर तोड़फोड़, आगजनी और रोड़ेबाजी की अधिकांश घटनाएं भी इन्हीं जिलों में हुई है। 

इन App  को किया गया है बैन
- Facebook
- Twitter
- Whatsapp
- QQ
- Wechat
- Qzone
- Tublr
- Google+
- Baidu
- Skype
- Viber
- Line
- Snapchat
- Pinterest
- Telegram
- Reddit
- Snaptish
- Youtube (upload)
- Vinc
- Xanga
- Buaanet
- Flickr 

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन के बीच उपद्रवियों ने विक्रमशिला ट्रेन को पूरी तरह बर्बाद कर कर दिया। उपद्रवी माचिस लेकर स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन के ही प्लेटफॉर्म संख्या दो के नजदीक की दुकान से कुछ छात्रों ने माचिस खरीदी और पहले एसी थर्ड टियर के शीट और उसमें रखे चादर-तकिया को आग के हवाले कर दिया। एसी बोगी होने के कारण आग तेजी से पकड़ गया और एक-एक कर विक्रमशिला की 23 बोगियां धधक उठी।

रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने उठाया कदम

असामाजिक तत्वों द्वारा इन जिलों में इंटरनेट के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर अफवाह फैलाने और हिंसा की साजिश रचने की बात सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। बिहार पुलिस की रिपोर्ट का हवाला देते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुक्रवार को इंटरनेट सेवा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया। इसके तहत फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, क्यूक्यू, वीचैट, गूगल समेत अन्य तरह की इंटरनेट सेवाएं 19 जून तक उपलब्ध नहीं होगी।

 60 एफआईआर और 310 गिरफ्तारी

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की घटनाओं को लेकर राज्यभर में अबतक 70 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 325 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने कई ट्रेनों में आग लगी दी और स्टेशनों पर तोड़फोड़ के अलावा पथराव किए गए। कई जगहों पर सड़कें जाम कर प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं।