JHUNJHUN: सुरेश सैनी : झुंझुनूं में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 



भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के अधिकतर राज्यों ने वैट घटा दिया है लेकिन राजस्थान सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। केंद्र सरकार ने हाल ही में डीजल पर 8 रुपए और पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी घटाई है। इसके बाद बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वैट में कटौती की। यही वजह है कि राजस्थान में बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो रही है।