JHANJHARPUR: मानसून आने से पहले ही झंझारपुर कमला नदी में करीब एक सप्ताह से जलस्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है। बुधवार की रात में कमला नदी में खतरे के निशान को छू लिया था। हालांकि सुबह होते ही कमला नदी का जलस्तर 25 सेंटीमीटर नीचे आ गया था। कमला नदी का डेंजर लेवल 67.75 मीटर है। 


फिलहाल जलस्तर 67.50 मीटर पर पहुंचकर नीचे हो रही है। वहीं भूतही बलान में जलस्तर 68.59 मीटर है। जबकि डेंजर लेवल 69.50 मीटर है। नदियों में मानसून से पूर्व जलस्तर में वृद्धि होते ही फ्लड कंट्रोल वन और टू के अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मियों और संवेदकों को अलर्ट मोड में हो जाने का निर्देश दिया है। वही सबसे डेंजर जोन पिपराघाट के पास तटबंध को मजबूती के लिए सैकड़ों की संख्या में मजदूर मिट्टी भरा बोरिया को पानी के निचले तल से लेकर ऊपर तक लगाने में जुटे हुए हैं। वहीं बांध पर भी मिट्टी भरे बोरे को जमा किया जा रहा है।