MADHUBANI: स्थानीय स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुभ कार्यों में आए लोग अब परदेस को लौटने लगे हैं। इस दौरान दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों की हुजूम उमड़ रही है। इन सब के बीच मधुबनी स्टेशन पर किसी भी लंबी दूरी की ट्रेन का ठहराव दो मिनट से अधिक नहीं होने पर अब समस्या उतपन्न होने लगी है। हजारों की संख्या में यात्री स्वतंत्रता सेनानी जैसे ट्रेनों पर यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन ट्रेन के ठहराव का समय मात्र दो मिनट रहने के कारण यात्रियों में भगदड़ की स्थिति रहती है।
ट्रेन आते ही यात्री सामान लेकर प्लेटफार्म पर इधर से उधर भागने को मजबूर हो रहे हैं। इस दौरान खासकर बुजुर्ग, महिला व दिव्यांग यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर समय पर सामान के साथ न चढ़ पाने वाले यात्री मजबूरन ट्रेन को भेकम्प करने को मजबूर हो रहे हैं। लोगों को अपने का छूटने व सामान के छूटने के डर हमेशा ही सताता रहता है। बीते शुक्रवार को भी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रियों ने ट्रेन को दो बार चेन पुलिंग कर रोका। जिसके बाद सभी यात्री सकुशल ट्रेन में चढ़े। उसके बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई।
यही हालात सकरी जंक्शन का भी है। यहां भी लंबी दूरी की ट्रेनों में ठहराव कम होने से भगदड़ व चेन पुलिंग जैसी बातें अब आम हो गई हैं। स्टेशन पर यात्रा करने पहुंचे नागेंद्र चौधरी, काशी नाथ झा, रत्न झा, संजीव चौधरी आदि ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं लगे रहने के कारण यह पता नहीं चल पाता कि कोन सी कोच कहां आएगी। इस कारण जब ट्रेन आती है तो कम समय के ठहराव के कारण यात्री अपने कोच को ढूंढने के लिए इधर से उधर भागने को मजबूर होते है। इस दौरान लोगों के मन मे ट्रेन के छूटने का भी डर सताता रहता है।
इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय का स्टेशन होने के बावजूद इस स्टेशन पर एक्सेलेटर, लिफ्ट जैसी सुविधा नहीं होने से हजारों यात्रियों को अपने सामान के साथ सीढ़ी चढ़कर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आना पड़ता है। इस दौरान खासतौर पर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।