LAUKAHI: झिटकी गांव के ग्रामीणों ने जल निकासी के सवाल पर सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। मौके पर सभी जमकर प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध नारेबाजी की।
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि जब से एनएच 57 बना है,बारिश में गांव की स्थिति इसी तरह नारकीय हो जाती है। पहले गांव का पानी बधार की ओर चला जाता था। सड़क बनने से गांव सड़क से काफी नीचे हो गया है। जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है। इससे वे लोग परेशान हो जाते है। उनलोगों के लिए कहीं आना जाना तो दूर घर से कहीं निकलना भी दुर्लभ हो जाता है।
हम
मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की
नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते
है। हमसे Whatsaap पर जुड़ने के
लिए Click करें।
बारिश के मौसम में सुबह हो या शाम पानी से भरी सड़क होकर हीं गुजरना पड़ता है। इससे आए दिन खासकर छोटे बच्चों की तबियत बिगड़ जाती है। शाम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। सड़क का पानी कई घरों में भी प्रवेश कर जाता है। इसमें शामिल ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, रवि प्रसाद, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, लाल राय, श्रवण राय, कमल पोद्दार आदि कहते हैं कि वे लोग कई बार इन समस्याओं की ओर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है। सभी ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा उनलोगों का चरण बद्ध आंदोलन जारी रहेगा।