JHUNJHUN: सुरेश सैनी । जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने आगामी दिनों में मौसम को लेकर अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में बाधों की सूची बनाकर उनकी भराव क्षमता का निरीक्षण करे व ओवर फ्लो होने की स्थिति में प्रबंधन की समीक्षा करें।
उन्होंने रसद विभाग को नियन्त्रण कक्ष स्थापित करने तथा फूड़ पैकिंग, डीजल, छोटे गैंस सिलेण्डर, आवश्यक वस्तुओं का भंडारण रखने की बात कही। बैठक में अति जिला कलक्टर गौड़ ने कहा कि बरसात के दिनों में शहरों में ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कई शहरो की भोगौलिक बसावट काफी नीचे है जिसकी वजह से पानी के निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लिहाजा स्थानीय निकाय को नालों की सफाई करवाकर उसकी गन्दगी को तुरन्त वहां से हटाएं। उन्होंने निचली बस्तियों में पानी भर जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। वहीं जिला कलक्टर कुड़ी ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को कहा कि वे अपने स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर रखें यदि अचानक आई आपदा का सामना कर सकें। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को निर्देश दिए कि वे मिट्टी के कट्टे भरकर रखें ताकि जरूरत के समय काम में ले सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि तेज बारिश व अंधड़ के समय जो सड़क टुटी क्षतिग्रस्त हो जाती है या पेड़ सड़क पर गिर जाते है तो उनको तुरन्त वहां से हटाकर सड़क को वापस ठीक करवायें। उन्होंने जलदाय विभाग को भी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ पम्प सैट की व्यवस्था, पाईप लाईन रिपेयरिंग की व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा लोगोंं को पीने के पानी की व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर को कहा कि आपदा के समयविशेष स्वास्थ्य कैंप की जरूरत पड़ सकती है तो आप टीम बनाकर उसकी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि बरसात के समय बीमारियों का प्रकोप रहेगा तो दवाईयों का पूर्ण प्रबन्ध रखें। पुलिस विभाग के अधिकारियों को होमगार्ड व आरएसी की कम्पनी का जाब्ता तैयार रखने के निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र कें अन्तर्गत आने वाले जोहड़, तालाब, जलाशय, खदान आदि पर बोर्ड लगाकर लोगों को सतर्क कर दे कि बरसात के समय यहां नहाना, खेलना कुदना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। सीईओ चौधरी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी शिविरों स्कूल में शौचालय की सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन बैठक में विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, सभी उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।