SAMASTIPUR: जंक्शन पर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने की सुविधाओं की जांच, गड़बड़ी पर लगायी फटकार

Star Mithila News
0

SAMASTIPUR: समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ समस्तीपुर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, यूटीएस, पीआरएस, परिसर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 4 व 5 पर वाटर कूलर बन्द मिला। ठंडा पानी के बदले सामान्य पानी निकल रहा था। वहीं प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर भी लगे सभी वाटर बूथ का नल बन्द मिला कुछ में नल की जगह लकड़ी ठूसी हुई मिली। इस देख डीआरएम भी चौक गए। 

   


उन्होंने अधिकारियों को कहा, इसे कौन देखेगा। लगता है आपलोग इसका निरीक्षण नहीं करते हैं। ठंडा पानी नहीं आ रहा है। डीआरएम ने संबंधित विभाग को तत्काल चालू करने का आदेश दिया। वहीं प्लेटफार्म पर टूटे टाइल्स को हटाने एवं कोटा स्टोन लगाने का आदेश दिया। ताकि टूटने पर आसानी से बदला जा सके। वहीं प्लेटफार्म पर टूटे सभी पंखा को दुरुस्त करने का आदेश दिया। क्रू लॉबी में ब्रेथ एनालाइजर मशीन की जांच लोको पायलट से करायी गयी। वहीं प्लेटफार्म संख्या एक पर निर्माणाधीन महिला प्रतिक्षालय को फिलहाल दूसरे जगह शिफ्ट कराने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान 17 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में किए गए तोड़फोड़ का भी जायजा लिया गया। मौके पर सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन आरएन झा, सीनियर डीईई ओपी आशुतोष झा सीनियर डीईई जेनरल प्रभात कुमार, सीनियर डीएसटीई राहुल देव, सोनियर डीएमई रविश रंजन, कमांडेंट एसजेए जानी, सीनियर डीओएम रुपेश कुमार आदि मौजूद थे।

पेज एंड यूज में पायी गयी गंदगी

निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर बने पे एन्ड यूज शौचालय में काफी गंदगी थी। वही बदबू भी काफी आ रहा था। जिसे देख डीआरएम ने कर्मी को फटकार लगाते हुए समुचित सफाई एवं महिला शौचालय को अपग्रेड करने का आदेश दिया।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। हमसे Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

अधिक चार्ज लेने पर कार्रवाई

स्टेशन के पार्किंग के निरीक्षण के दौरान कर्मियों को हिदायत दी गयी। डीआरएम ने कहा कि अगर अधिक चार्ज लेने की शिकायत आती है तो कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही पार्किंग स्थल पर चार्ज  को समुचित जगह पर डिस्प्ले करने का आदेश दिया कि लोगों को पार्किंग शुल्क की जानकारी मिल सके।

YouTube पर Subscribe करें।

डबल लगाएं डिस्प्ले बोर्ड

डीआरएम ने स्टेशन पर क्षतिग्रस्त ATBAM को दुरुस्त करने कारखाना गेट के यूटीएस डिस्प्ले बोर्ड लगाने लेटफोर्म व FOB  पर डबल डस्प्ले बोर्ड लगाने सहित अन्य निर्देश दिया। ताकि यात्रियों को दोनों तरफ से ट्रेनों की सूचना मिल सके। यात्रियों की सुविधा पर शेष ध्यान दें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top