अवैध पानी के कनेक्शन पर बरते सख्ती- जिला कलक्टर

Star Mithila News
0

JHUNJHUN: सुरेश सैनी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा है कि संबंधित विभाग पानी के अवैध कनेक्शन को पृथक करने तथा नोटिस जारी कर जुर्माना राशि वसूलने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि टीमों का गठन कर औचक निरीक्षण करवाएं और सख्ती बरतें। उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की सूचारू व्यवस्था रखी जाए। जिला कलक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।  


जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को निर्देश दिए है कि बरसात के मौसम से पूर्व बडे़े नालों और नालियों की सफाई का विशेष अभियान चलाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम, चिरंंजीवी योजना के पंजीयन की भी समीक्षा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने रास्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले एक वर्ष एवं 6 माह से लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top